प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण जरूरीः मोनिका शर्मा

प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण जरूरीः मोनिका शर्मा

रोहतक, गिरीश सैनी। नववर्ष विक्रम संवत 2081 एवं नवरात्रि के शुभारंभ के उपलक्ष्य में पीजीआईएमएस स्थित पं. भगवत दयाल शर्मा स्मृति पार्क में शहर की सामाजिक संस्थाओं द्वारा 51 पेड़-पौधे लगाए गए। बतौर मुख्य अतिथि पीजीआईएमएस की संयुक्त निदेशक मोनिका शर्मा ने शिरकत की।

मोनिका शर्मा ने पं. भगवत दयाल शर्मा को पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात वृक्षारोपण करते हुए कहा कि ग्रंथो के अनुसार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को ही सृष्टि का निर्माण हुआ था। इसलिए इस दिन को यादगार बनाने व प्रकृति संतुलन बनाए रखने के लिए पेड़ पौधे लगाकर नववर्ष की शुरुआत की गई।

स्वास्थ्य विभाग के पूर्व मुख्य नेत्र अधिकारी एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ. दिनेश शर्मा ने लोगों से अपने जीवन में ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने अपील की। मंच संचालन राजेन्द्र शर्मा ने किया। एस्टेट अधिकारी दुष्यंत शर्मा ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान विपिन आचार्य, देवेन्द्र चौहान, विरेन्द्र छिक्कारा, पं सुधीर भारद्वाज, रोशन लाल शर्मा, धर्मपाल, राजेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।