पौधारोपण प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है: आशा हुड्डा
रोहतक में चलाया पौधारोपण व सफाई अभियान।
रोहतक, गिरीश सैनी। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की धर्मपत्नी आशा हुड्डा ने रविवार को रोहतक में पौधारोपण और सफाई अभियान चलाया। इस मौके पर उन्होंने विभिन्न पेड़ लगाए और पार्क की सफाई की। उनके साथ स्थानीय महिलाएं भी मौजूद रहीं।
आशा हुड्डा ने उपस्थित जन को संबोधित करते हुए कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर पौधारोपण प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है। पर्यावरण संरक्षण के लिए ये अतिआवश्यक है। उन्होंने कहा कि पार्कों समेत पूरे रोहतक शहर में साफ सफाई के अभाव की शिकायतें मिली थी। सरकार और प्रशासन द्वारा इसके समाधान के लिए कदम नहीं उठाए जाने के कारण उन्होंने सफाई अभियान चलाने का भी निर्णय लिया।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में आशा हुड्डा ने कहा कि बारिश के इस मौसम में हल्की सी बारिश होते ही रोहतक में सीवरेज जाम व जल भराव की समस्या खड़ी हो जाती है। इसके चलते दुकानदारों, कारोबारी और स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बार-बार गुहार लगाए जाने के बावजूद सरकार द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जाता, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है।