राष्ट्रीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में सांपला कॉलेज के खिलाड़ियों ने जीते स्वर्ण पदक
सांपला, गिरीश सैनी। राजकीय महाविद्यालय सांपला के खिलाड़ियों ने हरिद्वार में रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीते हैं।
खिलाड़ी अंकुर ने 58 किलोग्राम और मोहित कुमार ने 71 किलोग्राम श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता है। कॉलेज पहुंचने पर प्राचार्य डॉ. परमभूषण आर्य ने विजेताओं का फूल माला डालकर स्वागत किया। खेल विभाग के अध्यक्ष डॉ जयपाल एवं डॉ दीपक लठवाल ने भी विजेताओं को बधाई दी।