राष्ट्रीय थांग-ता चैंपियनशिप में ज़ैड ग्लोबल स्कूल के खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय ज़ैड ग्लोबल स्कूल के खिलाड़ियों ने उत्तराखंड के हरिद्वार में थांग-ता फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 30वीं सब जूनियर व सीनियर नेशनल थांग-ता चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 6 रजत और 5 कांस्य पदक जीते हैं।
स्कूल के विद्यार्थियों समीर, हरदेव, नयन, शक्ति, विराट व भूमि ने रजत पदक जीते, वहीं वंश भाटिया, योजित सैनी, वंश व संजीवनी तायल ने कांस्य पदक हासिल किया। स्कूल निदेशिका प्राची गर्ग व प्राचार्या सीमा सचदेवा ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।