इंटर कॉलेज किक बॉक्सिंग टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
रोहतक, गिरीश सैनी। गुरुग्राम विवि के खेल विभाग द्वारा आयोजित एक दिवसीय 'इंटर कॉलेज किक बॉक्सिंग टूर्नामेंट का शुभारंभ कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस टूर्नामेंट में गुरुग्राम यूनिवर्सिटी से संबद्ध चार कॉलेजों के करीब 35 विद्यार्थियों ने विभिन्न भार वर्गों में अपनी खेल प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। 55 किलो भार वर्ग में सौरभ, 57 किलो भार वर्ग में कैलाश, 73 किलो भार वर्ग में पीयूष ने पहला स्थान प्राप्त किया।
सभी विजेता खिलाड़ियों को कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने पदक देकर सम्मानित किया। कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने कहा कि किक बॉक्सिंग एक बेहतरीन खेल है, ये हमें स्थिरता, धैर्य, ध्यान और कौशल विकसित करने में मदद करता है। कुलपति ने किक बॉक्सिंग सह आत्मरक्षा शिविर में भाग लेने वाली छात्राओं को भी पदक प्रदान कर सम्मानित किया।