योग दिवस पर पीएम मोदी व सीएम मनोहर लाल के संदेश का होगा लाइव प्रसारणः उपायुक्त अजय कुमार
राजीव गांधी खेल परिसर में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में मंत्री डॉ. कमल गुप्ता मुख्य अतिथि होंगे।
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त अजय कुमार ने नागरिकों से 21 जून को राजीव गांधी खेल परिसर में आयोजित किए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में भाग लेने का आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय योग दिवस समारोह में हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता मुख्य अतिथि होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सोनीपत के सांसद रमेश कौशिक भाग लेंगे।
उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि जिला स्तरीय योग दिवस समारोह में 21 जून को सुबह 6 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संदेश का भी समारोह स्थल पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा योग दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा विद्यार्थियों को योग प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय समारोह में बड़ी संख्या में प्रतिभागी शामिल होंगे।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के जिला स्तरीय समारोह का अंतिम पूर्वाभ्यास राजीव गांधी खेल परिसर में सम्पन्न हुआ। इस अंतिम पूर्वाभ्यास में अतिरिक्त उपायुक्त महेश कुमार एवं उपमंडलाधीश राकेश कुमार सैनी सहित प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों ने शिरकत की। अंतिम पूर्वाभ्यास में लगभग 2500 प्रतिभागियों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकॉल के अनुसार योगासनों का अभ्यास किया। इन प्रतिभागियों में सरकारी-गैर सरकारी विद्यालयों, खेल विभाग, विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, पतंजलि योगपीठ, भारत स्वाभिमान के अलावा शहरवासी शामिल रहे। अतिरिक्त उपायुक्त महेश कुमार ने अंतिम पूर्वाभ्यास में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों खिलाड़ियों व विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि योग जीवन जीने की कलाओं में एक है। उन्होंने कहा कि योग एक आध्यात्मिक प्रक्रिया हैं, जिसमें शरीर, मन और आत्मा को एक साथ लाने का काम योग से होता है।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में स्थानीय राजीव गांधी खेल परिसर में मैराथन का आयोजन किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त महेश कुमार ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मैराथन का मकसद योग के प्रति आमजन में जागरूकता पैदा करना है। इस मैराथन में शिक्षा विभाग के सरकारी, गैर सरकारी विद्यालयों एवं खेल विभाग के एक हजार से ज्यादा विद्यार्थियों व खिलाड़ियों ने भाग लिया।
अंतिम पूर्वाभ्यास में भारत स्वाभिमान के जिलाध्यक्ष जगबीर आर्य, दया आर्य व योग सहायक पूनम ने योग दिवस प्रोटोकॉल के अनुसार योग करवाया। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त महेश कुमार, उपमंडलाधीश राकेश कुमार सैनी, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. ईशा, जिला खेल अधिकारी अनूप सिंह, उप जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार, सहायक शिक्षा अधिकारी (खेल) अनिल हुड्डा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने योगाभ्यास में भाग लिया।