पीएम श्री राजकीय स्कूल व मॉडल संस्कृति स्कूल में छात्रों को किया जागरूक
रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा राज्य बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग के सदस्य मीना शर्मा और डॉ. मांगेराम ने जिला के मॉडल टाउन स्थित पीएम श्री राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल और राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल भिवानी रोड का निरीक्षण किया और बच्चों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया।
उन्होंने बताया कि आयोग बच्चों के हित के लिए कार्य करता है और उनके अधिकारों को सुरक्षित रखता है। प्रत्येक बच्चे का यह दायित्व है कि वह शिक्षित होकर एक जिम्मेदार नागरिक बने। इसके लिए समाज बच्चों को सुरक्षा और सुविधाएं प्रदान करता है।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी कुलदीप सिंह ने अतिथियों का अभिनंदन किया। कानून एवं परीक्षा अधिकारी संतोष कुमारी ने बच्चों को पोक्सो अधिनियम किशोर नए अधिनियम के बारे में बताया। इस दौरान बच्चों ने भी अपने अनुभव साझा किए। इस दौरान बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष आशा, खंड शिक्षा अधिकारी और स्कूल के सभी अध्यापक मौजूद रहे।