अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर कविता पाठ प्रतियोगिता 21 फरवरी को

अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर कविता पाठ प्रतियोगिता 21 फरवरी को

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विभाग की इंगलिश लिटरेरी सोसायटी 21 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के उपलक्ष्य में कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन करेगी।

इंग्लिश लिटरेरी सोसायटी की एडवाइजर प्रो. रश्मि मलिक ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कविता वाचन हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, पंजाबी व अन्य भारतीय क्षेत्रीय भाषाओं में किया जा सकता है। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी दो वर्ग में स्वरचित कविता पाठ और दूसरे कवियों की कविता का पाठ कर सकते हैं। हर विभाग से अधिकतम चार विद्यार्थी (प्रत्येक वर्ग में दो) भाग ले सकते हैं। कविता पाठ का समय तीन मिनट रहेगा। यह प्रतियोगिता अंग्रेजी विभाग के सेमिनार हॉल में 21 फरवरी को प्रात: 10 बजे से प्रारंभ होगी।