रेडक्रॉस भवन में नशा मुक्ति पर काव्य गोष्ठी व सेमिनार 11 अप्रैल को

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि जिला प्रशासन एवं रेडक्रॉस समिति द्वारा वंदन साहित्यिक मंच के साझा प्रयास से ड्रग फ्री हरियाणा अभियान के अंतर्गत 11 अप्रैल को रेडक्रॉस भवन में नशा मुक्ति पर काव्य गोष्ठी एवं सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में राज्य पुरस्कार विजेता एवं मंच के संरक्षक डॉ. मधुकांत, डॉ. रमाकांता, एमडीयू के पूर्व निदेशक जनार्दन शर्मा सहित अनेक साहित्यकार नशे पर कविता पाठ करेंगे। उपायुक्त ने बताया कि साइक्लोथॉन जागरूकता रैली से पूर्व 11 अप्रैल को रेडक्रॉस भवन में सुबह 11 बजे ड्रग फ्री हरियाणा के अंतर्गत नशा मुक्ति पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 50 से अधिक ग्रामीण युवा भाग लेंगे। इसके साथ-साथ यूथ रेडक्रॉस के वालंटियर सहित विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि भी इस काव्य गोष्ठी का हिस्सा बनेंगे।