मतदान स्टाफ रूचिपूर्वक ग्रहण करें प्रशिक्षण: एडीसी वैशाली सिंह
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार के निर्देशानुसार जिला के चारों विधानसभाओं की मतदान पार्टियों को दूसरे चरण का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। जिला प्रशासन द्वारा लोकसभा आम चुनाव 2024 के सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त एवं कलानौर की सहायक रिटर्निंग अधिकारी वैशाली सिंह ने स्थानीय एमडीयू के टेगौर सभागार में आयोजित कलानौर विधानसभा की मतदान पार्टियों के दूसरे चरण के प्रशिक्षण शिविर में कहा कि मतदान पार्टियां भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों को ध्यानपूर्वक पढ़े ताकि निष्पक्ष व स्वतंत्र चुनाव करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि मतदान पार्टी के सदस्य रूचिपूर्वक प्रशिक्षण ग्रहण करें ताकि मतदान के समय किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होंने कहा कि चुनाव डयूटी पर तैनात स्टाफ को मतदान के लिए नियमानुसार ईडीसी/पोस्टल बैलेट उपलब्ध करवाए जाएंगे।