प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पूजा व स्नेहा की टीम प्रथम
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के इतिहास विभाग में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में यूजी व पीजी विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
इतिहास विभागाध्यक्ष प्रो. जयवीर धनखड़ ने संविधान दिवस की बधाई दी और संविधान की महत्ता से अवगत करवाया। प्रतियोगिता में कुल 6 टीमों ने भाग लिया। पूजा व स्नेहा की टीम प्रथम रही। विभागाध्यक्ष प्रो. जयवीर धनखड़ ने विजेता टीम को पुरस्कृत किया। एमए द्वितीय वर्ष की छात्रा भारती व छात्र दीपांशु ने 26/11 की दुखद घटना पर भी विचार साझा किए।
बॉक्स-
वहीं राजनीति विज्ञान विभाग में संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित एक व्याख्यान कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष प्रो. राजेंद्र शर्मा ने विद्यार्थियों को संविधान के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि संविधान ही ऐसा दस्तावेज है जो व्यक्ति के जीवन की रक्षा और उसके अधिकारों को सुरक्षित करता है। भारत की संविधान सभा का जिक्र करते हुए उन्होंने संविधान सभा के बुद्धिजीवियों के बारे में भी जानकारी दी। अंत में उन्होंने शोधार्थियों व विद्यार्थियों को संविधान में निष्ठा की शपथ दिलवाई।