रंगोली प्रतियोगिता में पूजा प्रथम

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में साइंस सोसायटी तथा फिजिक्स एवं केमिस्ट्री विभाग द्वारा संयुक्त रूप से एक रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका विषय विज्ञान और नए वैज्ञानिक आविष्कार रहा।
इस प्रतियोगिता में लगभग 25 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूजा देवी प्रथम, अंशिता दूसरे और तमन्ना व निक्की तीसरे स्थान पर रहे। प्राचार्य डॉ. रश्मि लोहचब ने विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया। इस दौरान डॉ अनीता गुलिया, डॉ अंशु, डॉ दीपिका, डॉ सुमन, डॉ गीता, डॉ सुषमा, डॉ प्रीति, डॉ नीलम, मंजुला, रीना आदि मौजूद रहे।