पोस्टर मेकिंग में पूजा ने बाजी मारी
खानपुर कलां, गिरीश सैनी। विश्व हिंदी पखवाड़े के तहत भगत फूल सिंह महिला विवि के हिंदी विभाग द्वारा एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
हिंदी विभागाध्यक्षा प्रो. मूर्ति मलिक ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्राओं को हिंदी की महत्ता के साथ-साथ आज के सोशल मीडिया के दौर में हिंदी की प्रासंगिकता से अवगत कराना था। इस प्रतियोगिता में पूजा ने पहला, नेहा ने दूसरा तथा ममता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस दौरान डॉ. सुकृति, डॉ. कमल, डॉ. श्रीलेखा चौबे व मनीष सहित छात्राएं मौजूद रही।