जीवन में सकारात्मकता बेहद जरूरी हैः कुलपति प्रो. राजबीर सिंह
लेट अस मेक एमडीयू ए हैप्पी कैंपस के मंत्र के साथ मनाया इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस।
रोहतक, गिरीश सैनी । लेट अस मेक एमडीयू ए हैप्पी कैंपस के मंत्र को जीवंत करते हुए बुधवार को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस पूरे उमंग,उत्साह तथा उल्लास के साथ मनाया गया। इस विशेष दिवस पर एमडीयू में हैप्पीनेस कार्निवाल तथा हैप्पीनेस विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया।
एमडीयू के एफडीसी लॉन में आयोजित हैप्पीनेस कार्निवाल में कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि - माय ड्रीम इज टू मेक एमडीयू ए हैप्पी प्लेस। उन्होंने कहा कि हैप्पीट्यूड लैबोरेट्री के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य भागदौड़ की जिन्दगी की वजह से उपजे तनाव को दूर करना तथा विश्वविद्यालय परिसर में हैप्पी इकोसिस्टम टू स्टडी एंड वर्क क्रिएट करना है। उन्होंने कहा कि जीवन में सकारात्मकता बेहद जरूरी है।
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भारतीय पुनर्वास परिषद की अध्यक्षा डा. शरणजीत कौर तथा विशिष्ट अतिथि प्रतिष्ठित चिकित्सक डा. अरविन्द दहिया ने हैप्पीनेस कार्निवाल को खूब सराहा। डा. शरणजीत कौर ने कहा कि खुशी पाना जीवन का अहम लक्ष्य होना चाहिए। डा. अरविन्द दहिया ने एमडीयू हैप्पीट्यूड लैबोरेट्री की इस पहल की सराहना की। कार्यक्रम में विशेष अतिथि कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने- जिन्दगी एक सफर है सुहाना गीत की खूबसूरत प्रस्तुति देकर माहौल को खुशनुमा बनाया।
हैप्पीट्यूड लैबोरेट्री तथा मनोविज्ञान विभाग के तत्वावधान में प्रतिष्ठित मोटिवेशनल स्पीकर प्रो. वंदना शर्मा (पटियाला) का -परस्यूट ऑफ हैप्पीनेस विषयक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। प्रो. वंदना शर्मा ने दैनिन्दन जीवन में खुशी प्राप्त करने का रोड मैप व्याख्यान में साझा किया। उन्होंने बताया कि जीवन में नकारात्मकता को दूर करना होगा। खुश रहने का विकल्प हमारे ही पास है। प्रो. वंदना शर्मा ने प्लेफुल एक्सरसाइज के जरिए हैप्पीनेस की डोज उपस्थित जन को दी। मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. सर्वदीप कोहली ने आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम समन्वयन हैप्पीट्यूड लैबोरेट्री की प्रभारी प्रोफेसर डा. अंजलि मलिक तथा डा. दीप्ति हुड्डा ने किया। मंचीय उद्घोषणा शोधार्थी अजय सिंह ने की।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह, मुख्य अतिथि डा. शरणजीत कौर तथा विशिष्ट अतिथि डा. अरविन्द दहिया ने सेल्फी एंड स्लोगन कांटेस्ट- बींग हैप्पी के विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। विवि प्राध्यापक वर्ग में डा. पूजा सुनेजा प्रथम, डा. एकता नरवाल द्वितीय तथा प्रो. सपना गर्ग तृतीय रही। विश्वविद्यालय कर्मचारी वर्ग में पंकज नैन प्रथम, रीतू पराशर दूसरे तथा राजबाला सांगवान व सुनीता भुक्कल तीसरे स्थान पर रहे। विद्यार्थी वर्ग में अंकित सैनी प्रथम, सिमरन द्वितीय तथा भूमिका, राधिका शर्मा तथा प्रिया संयुक्त रूप से तृतीय रहे।
अधिष्ठाता, छात्र कल्याण कार्यालय द्वारा आयोजित इस हैप्पीनेस मेगा इवेंट में विभिन्न सेल्फी स्टाल्स प्रोमोटिंग हैप्पीनेस तथा विभिन्न गेम एक्टीविटीज के स्टाल रहे। अधिष्ठाता, छात्र कल्याण प्रो. रणदीप राणा समेत विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक, मनोविज्ञान विभाग के सभी प्राध्यापक, शोधार्थी-विद्यार्थी, गैर शिक्षक कर्मी, शहर के नागरिक मौजूद रहे।