हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत पोस्टर मेकिंग आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के हिंदी विभाग में शुक्रवार को हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत- पोस्टर मेकिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
हिन्दी विभागाध्यक्षा प्रो. कृष्णा जून ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विद्यार्थियों को हिंदी पखवाड़ा बारे जानकारी दी। उन्होंने इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए अपने रचनात्मक कौशल का शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इस प्रतियोगिता में विभाग के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और पोस्टर मेकिंग के माध्यम से अपनी कला प्रदर्शित की। इस दौरान डॉ. कृष्णा देवी, डॉ. अनिल कुमार, समाज के प्रबुद्धजन, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।