विद्यार्थियों को दी लक्ष्य निर्धारण, समूह चर्चा और साक्षात्कार कौशल बारे व्यावहारिक जानकारी
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल, गणित विभाग तथा महिंद्रा प्राइड क्लासरूम के संयुक्त तत्वावधान में गणित विभाग में एम्प्लॉयबिलिटी एनहांसमेंट स्किल्स विषय पर संचालित सात दिवसीय कार्यशाला में वीरवार को विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारण, समूह चर्चा और साक्षात्कार कौशल बारे व्यावहारिक जानकारी प्रदान की गई।
महिंद्रा प्राइड क्लासरूम के एक्सपर्ट्स डॉ. रविन्द्र, डॉ. विनीत और डॉ. संदीप ने अलग-अलग सत्रों में विशेष व्याख्यान दिए। डॉ. रविन्द्र ने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारण के बारे में अवगत कराते हुए लक्ष्य प्राप्ति के लिए जरूरी तैयारियों एवं कौशल बारे जानकारी दी। डॉ. विनीत ने विद्यार्थियों को समूह चर्चा और साक्षात्कार कौशल के गुर बताए। डॉ. संदीप ने ईमेल आईडी बनाने और ऑफिशियल ईमेल भेजने आदि विषयों पर चर्चा की। इस कार्यशाला का समन्वयन सीसीपीसी उपनिदेशिका डॉ. मीनाक्षी हुड्डा कर रही हैं। इस दौरान सीसीपीसी उपनिदेशिका डॉ. सविता राठी, डॉ. पूनम रेढ़ू, डॉ. मोनिका सांगवान और डॉ. सोनिका सहित शोधार्थी मौजूद रहे।