प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन किया 21 योगासनों का अभ्यास
रोहतक, गिरीश सैनी। लाल नाथ हिंदू कॉलेज में जारी तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन की शुरुआत आचार्य जोगिंदर ने गायत्री मंत्र के साथ की। उन्होंने प्रतिभागियों को कहा कि हमारी वर्तमान दिनचर्या में योगाभ्यास से उत्तम कुछ नहीं है। उन्होंने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योगाभ्यास को अनिवार्य बताया।
दूसरे दिन के सत्र में प्रतिभागियों ने 21 योगासनों का अभ्यास किया। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ प्रोफेसर अनिला बठला ने मंचासीन आचार्य जोगिंदर, संजय दयाल सागर, सुनील वर्मा व विकास पवार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने प्रतिभागियों के साथ योगाभ्यास के लाभ साझा करते हुए इसे अपनी दिनचर्या का अभिन्न अंग बनाने की अपील की। इस अवसर पर वाईआरसी संयोजक डॉ. शालू जुनेजा, एनएसएस संयोजक डॉ रजनी कुमारी, महिला प्रकोष्ठ संयोजक डॉ. प्रोमिला यादव, डॉ. प्रवीण शर्मा, वंदना कोऑर्डिनेटर एकेडमिक इंचार्ज, डॉ. संदीप, डॉ. रौनक, डॉ. चित्रा शर्मा सहित वाईआरसी, एनएसएस, एनसीसी एवं महिला प्रकोष्ठ के स्वयंसेवक मौजूद रहे।