10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां जारीः एडीसी वैशाली सिंह

जिला स्तर पर 15 जून तक राजीव गांधी खेल परिसर में दिया जा रहा है प्रशिक्षण।

10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां जारीः एडीसी वैशाली सिंह

रोहतक, गिरीश सैनी। अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के लिए आयोजित किये जा रहे प्रशिक्षण शिविर में कार्यालय के कर्मचारियों सहित उपस्थिति सुनिश्चित करें। सरकार के निर्देशानुसार 15 जून तक जिला स्तर पर योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

एडीसी वैशाली सिंह ने कहा कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 19 जून को सुबह 7 से 8 बजे तक जिला मुख्यालय पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पाइलेट रिहर्सल स्थानीय राजीव गांधी खेल परिसर में की जायेगी। इससे पूर्व योग मैराथन का आयोजन भी किया जायेगा, जिसमें स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, योग संस्थान आदि के प्रतिभागी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि 21 जून को सुबह 7 से 8 बजे तक खंड व जिला स्तर पर योग कार्यक्रम आयोजित होंगे। खंड स्तर के कार्यक्रमों का आयोजन खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी/खंड शिक्षा अधिकारी की देखरेख में किया जायेगा। उन्होंने 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के लिए संबंधित विभागों की जिम्मेदारियां भी निर्धारित की तथा अधिकारियों को विभाग से संबंधित कार्यों को समय पर पूर्ण करने को कहा।

उन्होंने बताया कि 21 जून को जिला मुख्यालय स्तर पर स्थानीय राजीव गांधी खेल परिसर के हॉकी ग्राउंड, कलानौर खंड के लिए कलानौर स्थित राजकीय आईटीआई ग्राउंड, सांपला खंड के लिए सांपला स्थित सर छोटूराम राजकीय महिला महाविद्यालय, लाखनमाजरा खंड के लिए लाखनमाजरा स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तथा महम खंड के लिए महम स्थित हुडा पार्क में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जायेगा।

इस दौरान सहायक आयुक्त अंडर ट्रेनिंग अभिनव सिवाच, पुलिस उपाधीक्षक रवि खुंडिया, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, जिला राजस्व अधिकारी कनब लाकड़ा, तहसीलदार राजेश कुमार, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. ईशा, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी डॉ. जितेंद्र मलिक, जिला शिक्षा अधिकारी मंजीत मलिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह, जिला परियोजना समन्वयक रेनू खत्री, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी कुमारी दीपिका सैनी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।