10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां शुरू, डीसी के मार्गदर्शन में 29 से 31 मई तक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त अजय कुमार के मार्गदर्शन में आगामी 21 जून को आयोजित होने वाले 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक तैयारियां शुरू की जा रही हैं। इस कड़ी में आयुष विभाग के योग विशेषज्ञों, आयुष योग सहायकों व योग समितियों द्वारा 29 मई से 31 मई तक शारीरिक शिक्षा के प्रवक्ता, पीटीआई व डीपीई को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. ईशा ने बताया कि इस दौरान जिला एवं खंड स्तर पर प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन प्रात: 6 बजे से 7:30 बजे तक हॉकी ग्राउंड, राजीव गांधी खेल परिसर रोहतक, आईटीआई ग्राउंड कलानौर, सर छोटूराम महिला महाविद्यालय सांपला, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, लाखन माजरा तथा हुड्डा पार्क महम में किया जाएगा।