उपायुक्त अजय कुमार के निर्देशानुसार 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां जारी

उपायुक्त अजय कुमार के निर्देशानुसार 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां जारी

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त अजय कुमार के निर्देशानुसार 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां जारी है। जिला प्रशासन एवं आयुष विभाग द्वारा विभिन्न स्तरों पर योग प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर प्रोटोकॉल के अनुसार योगासनों एवं प्राणायामों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला स्तर पर 15 जून तक तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है।

जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. ईशा ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार 21 जून को खंड व जिला स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जायेगा। जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का अंतिम पूर्वाभ्यास 19 जून को स्थानीय राजीव गांधी खेल परिसर के हॉकी ग्राउंड में प्रात: 7 से 8 बजे तक किया जायेगा तथा जिला स्तर पर योग मैराथन का आयोजन भी किया जायेगा। योग मैराथन के माध्यम से लोगों को योग अपनाने का संदेश दिया जायेगा। इसके अलावा सेमिनार व वर्कशॉप का भी आयोजन होगा।

उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर 15 जून तक 3 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाने की कड़ी में स्थानीय राजीव गांधी खेल परिसर स्थित हॉकी ग्राउंड में 14 जून को प्रातः 6 से 7:30 बजे तक तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

14/06/2024