मतगणना की तैयारियां पूर्ण: जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार
सीआर बहुतकनीकी संस्थान में स्थापित किया गया मीडिया सेंटर।
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 की 8 अक्तूबर को होने वाली मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्रों की 100 मीटर की परिधि में किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं होगी। मतगणना के दौरान तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है तथा पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार स्थानीय लघु सचिवालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस हॉल में पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग, मतगणना पर्यवेक्षकों एएस मांडोट, जाफर मलिक, विनोद पी कावले, पदम लाल यादव, रिटर्निंग अधिकारियों नरेंद्र कुमार, दलबीर फोगाट, सुभाष चंद्र जून तथा आशीष कुमार राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मतगणना के कार्य को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के दृष्टिगत सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने कहा कि स्थानीय दिल्ली बाईपास से स्थानीय मेडिकल मोड तक के मार्ग को आम जनता के लिए मतगणना के दौरान बंद किया जाएगा। दिल्ली बाईपास की ओर से आने वाले मतगणना एजेंटों के वाहनों की पार्किंग के लिए मदवि के गेट संख्या 2 पर पार्किंग बनाई गई है तथा मेडिकल मोड की ओर से जाने वाले मतगणना एजेंटों के वाहनों की पार्किंग के लिए पं. नेकीराम शर्मा राजकीय महाविद्यालय में पार्किंग बनाई गई है। चुनाव प्रत्याशियों व मतगणना में तैनात अन्य स्टाफ के लिए जाट कॉलेज ग्राउंड में पार्किंग बनाई गई है। उन्होंने कहा कि मतगणना एजेंट अपने मोबाइल फोन अपनी गाड़ी में रखकर आए तथा गाड़ी की चाबी मुख्य प्रवेश द्वार पर जमा करवाएं। केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही मतगणना केंद्रों में मोबाइल फोन लेकर जाने की अनुमति रहेगी। उन्होंने कहा कि मतगणना एजेंट अपने साथ केवल फार्म 17सी की प्रति ही मतगणना केंद्र के अंदर लेकर जा सकते है। मतगणना केंद्र में उन्हें पेन व पेपर दिया जाएगा।
बॉक्स-
पुलिस द्वारा की जाएगी जांच: एसपी हिमांशु गर्ग
पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने कहा कि पुलिस द्वारा दिल्ली बाईपास से मेडिकल मोड तक पुलिस नाके लगाए गए है। इन पुलिस नाकों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए है। उन्होंने कहा कि मीडिया के लिए स्थानीय सीआर पॉलिटेक्निक कॉलेज में भू-तल पर मीडिया सेंटर स्थापित किया गया है तथा इस संस्थान के सामने मीडिया पार्किंग बनाई गई है। मीडिया के लिए स्थानीय पॉवर हाऊस चौक से तिकोणा पार्क की तरफ से एंट्री होगी। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मतगणना के दौरान आयोग की हिदायतों की पालना सुनिश्चित करने को कहा।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार, पुलिस उपाधीक्षक रवि खुंडिया, वीरेंद्र सिंह, रजनीश सहित अन्य संबंधित अधिकारी व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।