एसबीआई के स्थापना दिवस पर राजकीय उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए उपकरण भेंट किए

एसबीआई के स्थापना दिवस पर राजकीय उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए उपकरण भेंट किए

रोहतक, गिरीश सैनी। भारतीय स्टेट बैंक के स्थापना दिवस पर जिला के गांव गढ़ी-बोहर स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बैंक द्वारा विद्यार्थियों की सुविधा के लिए 6 कंप्यूटर सेट, दो इन्वर्टर सेट, 6 पंखे, 2 प्रिंटर तथा 12 टाट पट्टी प्रदान की गई। बैंक द्वारा विद्यालय में पेयजल प्रबंधन तथा शौचालयों के रखरखाव में भी सहयोग का प्रबंध किया गया।

बैंक के उप महाप्रबंधक रोहित सुरेश कशालकर, क्षेत्रीय प्रबंधक अमित यादव, मुख्य प्रबंधक ललित कुमार तथा प्रबंधक अतुल चौधरी ने अन्य सहयोग कर्मचारियों के साथ कार्यक्रम में स्कूल को उपरोक्त उपकरण प्रदान किये। उप महाप्रबंधक रोहित सुरेश कशालकर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के सहयोगात्मक व्यवहार तथा शिक्षकों के प्रयासों की प्रशंसा की और सरकारी विद्यालयों को समय-समय पर इस तरह के सहयोग का आश्वासन भी दिया।

शिक्षा विभाग की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी मंजीत मलिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी रंजना दलाल ने बैंक अधिकारियों को स्मृतिचिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया। इस दौरान सभी अधिकारियों द्वारा विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण किया गया।