दोआबा कालेज में कोविड-19 से बचाव के उपाय
कर्मचारियों का आरटी-पीसीआर टेस्ट भी किया गया
जालन्धर: प्रिं. डा. नरेश कुमार धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब सरकार के दिशा निद्रेश के अनुसार कालेज में फाईनल समैस्टर के विद्यार्थीयों की पढ़ाई करवाने के लिए कालेज खोलने की तियारी की गई है जिसमें कोरोना से बचाव के लिए जहां कालेज कैपस में सैनीटाईजेशन का पूरा इंतेजाम किया गया है वहीं पर कोरोना से बचाव को और अधिक पुख़्ता बनाने के लिए आज कालेज परिसर में कालेज तथा डी.सी. कॉलिजिएट सीनीयर सैकण्डरी सकूल के टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ, कर्मचारियों और कालेज परिसर में रहने वाले स्टाफ के परिवार के स्दस्यों का आरटी-पीसीआर टेस्ट जालन्धर के एसएमओ के दिशा निद्रेश में करतारपुर से भेजी गई टीम-सुखप्रीत कौर, सिद्धी, राखी व पवन कुमार की निगरानी में करवाया गया।
प्रिं. डा. नरेश कुमार धीमान ने बताया कि कॉलेज ने सभी फाईनल समैस्टर के विद्यार्थीयों को यह निद्रेश दे दिया है कि वो भी अपना कोरोना टेस्ट करवाने के उपरान्त ही कालेज में पढ़ाई के लिए परवेश करे तथा पंजाब सरकार के कोविड-19 से बचाव की गाइडलाइन का पालन करें।