प्रधानमंत्री मोदी देशहित में ले रहे है हर निर्णयः सीएम नायब सिंह सैनी
पीएम 14 अप्रैल को करेंगे हिसार स्थित महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे का शुभारंभ व यमुनानगर में 800 मेगावाट बिजली संयंत्र की रखेंगे आधारशिला।

रोहतक, गिरीश सैनी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत वर्ष के हित को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेते है, जबकि कांग्रेस पार्टी हमेशा वोट बैंक को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर विकसित भारत की नींव को सुदृढ करने के लिए प्रदेश में पहुंचेंगे तथा हरियाणा वासियों को दो विकास परियोजनाओं को तोहफा देंगे।
सीएम नायब सिंह सैनी ने भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय प्रदेश कार्यालय मंगल कमल में प्रेस प्रतिनिधियों से संवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिए गए फैसले से मुस्लिम समाज के साथ-साथ सभी देशवासियों को लाभ होगा। केंद्र सरकार द्वारा वक्फ बोर्ड बिल पारित कर वक्फ बोर्ड में सुधार किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को हिसार में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से पहली उड़ान का शुभारंभ करेंगे, जो अयोध्या में नवनिर्मित भव्य श्रीराम मंदिर के लिए उड़ान भरेगी। यह हवाई अड्डा शुरू होने से प्रदेश वासियों को वायु मार्ग से यातायात की महत्वपूर्ण सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री यमुनानगर में 800 मेगावाट के बिजली संयंत्र की आधार शिला रखेंगे, जिस पर 7772 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी। प्रधानमंत्री मोदी की 14 अप्रैल की प्रदेश यात्रा के लिए प्रदेशवासियों में भारी उत्साह है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम की तैयारियों के दृष्टिगत महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें सरकार के मंत्री, विधायकों के अलावा नवनियुक्त मेयर, नगर पालिका व नगर परिषदों के चेयरमैन इत्यादि ने भाग लिया। बैठक में 14 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रम के लिए जिम्मेवारियां सौंपी गई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प लिया है कि भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना है तथा वे इस संकल्प को पूरा करने के लिए निरंतर विकास की गति को बढ़ा रहे है। वर्तमान केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में वक्फ बोर्ड बिल में सुधारीकरण किया गया है, जिससे मुस्लिम समाज के साथ-साथ देश को भी लाभ होगा।
सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने लोगों में भय पैदा करने का कार्य किया है तथा वोट बैंक के दृष्टिगत वक्फ बोर्ड बिल में संशोधन किया था, जिसका नुकसान मुस्लिम समाज के साथ-साथ अन्य देशवासियों को भी हुआ है। उन्होंने कहा कि रोहतक में 1964 में शामलात भूमि के रूप में दर्ज भूमि को 1990 में वक्फ बोर्ड के नाम इस भूमि की अधिसूचना जारी हुई थी। केंद्र सरकार द्वारा देश में सुगम आवागमन के लिए सुदृढ़ सड़क ढ़ांचा तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में प्रदेश में कांग्रेस शासनकाल खत्म होने के समय पर्याप्त बिजली उपलब्ध नहीं हो रही थी तथा बिजली की दरें भी वर्तमान की दरों से ज्यादा थी। मौजूदा प्रदेश सरकार द्वारा 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है।
इस दौरान विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष पं. मोहन लाल बड़ौली, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी शमशेर सिंह खरक, मुख्यमंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर अशोक छाबड़ा सहित अन्य मौजूद रहे।