प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योग को पूरे विश्व में एक नई पहचान दिलवाई: मनीष ग्रोवर
रोहतक, गिरीश सैनी। पूर्व सहकारिता मंत्री एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष ग्रोवर ने कहा कि योग हमारे देश की बहुत पुरानी पद्वति है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योग को पूरे विश्व में एक नई पहचान दिलवाई है। आज विश्व के 192 देशों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है ऐसा प्रधानमंत्री की पहल पर संभव हो पाया है। ग्रोवर बुधवार सुबह मानसरोवर पार्क में जारी निशुल्क योग शिविर में उपस्थित साधकों को संबोधित कर रहे थे। इस शिविर का आयोजन एलपीएस बोसार्ड के एमडी राजेश जैन द्वारा अपने पिता बिमल प्रसाद जैन की याद में किया गया।
योग गुरु सरदार हवा सिंह सैनी ने साधको को योगाभ्यास करवाते हुए कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिन्दगी में मनुष्य की बीमारियों ने घेर लिया है जो खान पान आजकल लोग खा रहे हैं उससे भी बीमारियां बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि बाहरी चीजे खाने से मनुष्य का स्वास्थ्य खराब हो रहा है तथा रोगियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। उन्होंने साधकों को कपाल भाति, अनुलोम-विलोम, मंडक आसन, कापोली, प्राणायाम, पवन मुक्त आसन, भस्त्रिका आदि प्राणायाम का अभ्यास करवाया। लमुख्य अतिथि मनीष ग्रोवर का समिति सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया।
इस शिविर में योग शिक्षक प्रो. जगदीश प्रसाद, ईश्वर अग्रवाल, रामकुंवार सैनी, सुभाष भल्ला, अवनित सैनी, जोगेन्द्र सैनी, नरेश अग्रवाल, श्रवण कुमार गुप्ता, प्रदीप गर्ग, वीरेन्द्र शर्मा, धर्म सिंह दहिया, जे.पी. कौशिक, सोमनाथ सहगल, सुषमा हंस व सुरेश गांधी सहित साधक मौजूद रहे।