विद्यार्थियों से साझा किए प्राकृतिक खेती के सिद्धांत

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के ईएसएम सेल के तत्वावधान में आयोजित एक एक्सटेंशन लेक्चर में बतौर रिसोर्स पर्सन डॉ. गगनेश शर्मा, डायरेक्टर रीजनल सेन्टर फ़ॉर नेचुरल फार्मिंग, गाजियाबाद ने प्राकृतिक खेती के सिद्धांतों पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों के साथ विचार साझा किये।
उन्होंने प्राकृतिक खेती के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि आने वाले समय मे जहर मुक्त खाद्यान्नों की बहुत जरूरत पड़ेगी। उन्होंने प्राकृतिक खेती के उत्पादों के सर्टिफिकेशन भारत सरकार द्वारा प्राकृतिक खेती के लिए संचालित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के बारे में बताया। इस दौरान ईएसएम सेल की कॉर्डिनेटर प्रो. विनीता हुड्डा भी मौजूद रही।