मुख्यमंत्री ने दिये 31 लाख रुपये

शिक्षा को रोज़गार के साथ जोड़ने को प्राथमिकता : नायब सिंह सैनी 

मुख्यमंत्री ने दिये 31 लाख रुपये

-कमलेश भारतीय
हिसार : दानवीर सेठ छाजूराम की 159 वीं जयंती पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हुए अपनी बात शुरू की । देश को बनाने में ऐसी शिक्षण संस्थाओं‌ के योगदान का उल्लेख किया । छाजूराम का शिक्षा व समाज के क्षेत्र में उनके योगदान का खासतौर पर किया ।  सेठ छाजूराम ने किसी जाति व धर्म से ऊपर उठकर दान दिया । यहां तक कि अकाल के दिनों में भी जी खोलकर मदद की । 
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि बीस किलोमीटर के बीच छात्राओं को काॅलेज उपलब्ध करवाया जा रहा है । गरीब परिवार की मेधावी छात्राओं को भी बड़ी राशि दिये जाने का फैसला किया है । प्रधानमंत्री रोज़गारपरक शिक्षा देने का प्रयास कर रहे हैं । कौशल विकास पर ज़ोर दिया जा रहा है । एक लाख युवाओं को कौशल का प्रशिक्षण दिया गया है । युवाओं को रोज़गार देने के प्रति मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई । खेलों में युवाओं के योगदान का उल्लेख भी किया । जो नये कोर्स मांगें हैं, यदि संस्था वे नियम पूरी कर देंगे तो जरूर देंगे । 
 ** योग हाल का उद्घाटन : हरियाणा 
 के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जाट स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पंडाल में पहुंचने से पहले ही नवनिर्मित योग हाल का उद्घाटन किया । उसके बाद ही वे पंडाल में सभी सहयोगी मंत्रियों व विधायकों के साथ आये । 
** इक्कीस साल बाद आया कोई मुख्यमंत्री : जाट स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हरियाणा का कोई भी मुख्यमंत्री इक्कीस साल के बाद पहुंचे हैं नायब सिंह सैनी के रूप में ! इस बात का उल्लेख बार बार मंच पर किया गया । 
** शिक्षा मंत्री ढांडा ने छाजूराम को याद किया : हरियाणा के शिक्षामंत्री महीपाल ढांडा ने सेठ छाजूराम को बड़े गौरव व गर्व से याद किया, जिन्होंने शिक्षा की अलख जगाने के लिए जी खोलकर धन अर्पित किया । शिक्षामंत्री ढांडा ने महाविद्यालय को इक्कीस लाख रुपये देने की घोषणा की । 
**"ये रहे मौजूद जाट स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सौवें वर्ष के अवसर पर शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा, लोक निर्माण मंत्री रणवीर गंगवा, विधायक सावित्री जिंदल, विनोद भ्याणा, रणधीर पनिहार, सुरेंद्र पूनिया, अशोक सैनी, अरविंद चौधरी, जाट शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष दिलदार पूनिया, हर्ष बामल, परविंद्र मलिक, सागर सिवाय, भूपेंद्र दहन, पूर्व मंत्री अनूप धानक, प्रदीप लाम्बा, पूर्व राज्यसभा सदस्य डी पी वत्स,  कैप्टन भूपेंद्र, पूर्व‌मंत्री प्रो छतरपाल सिंह, उर्मिल मलिक आदि मौजूद रहे । 
सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई, फिर हरियाणवी समूह नृत्य व योग प्रदर्शन भी प्रस्तुत किया गया । 
ये रहे पूर्व छात्र : हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री व बरवाला से विधायक रणवीर गंगवा, नलवा से विधायक रणधीर पनिहार, कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल, पूर्व सांसद रामचंद्र बंदा आदि इसी जाट स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र रहे । पनिहार व रणवीर गंगवा अपने पुराने दिनों को याद कर भावुक हो गये मंच पर ही ।