जनहित के लिए छोटी से छोटी चीजों के लिए गंभीरता से कार्य करना प्राथमिकता: विधायक भारत भूषण बतरा
विधायक की सिफारिश पर वेंगी स्कीम में मंजूरी।
रोहतक, गिरीश सैनी। विधायक आदर्श नगर एवं ग्राम योजना के तहत वर्ष 2023- 24 के लिए स्थानीय विधायक भारत भूषण बतरा द्वारा रोहतक के विभिन्न भागो के लिए एक दर्जन से अधिक कामो की सिफारिश की गई थी, जिसके लिए लगभग 2 करोड़ की राशि की स्वीकृति उच्च स्तर पर दे दी गई है।
इस योजना के तहत विधायक भारत भूषण बतरा द्वारा वर्ष 2023 -24 के लिए भी अनुशंसित विकास कार्यों की सूची को स्वीकृति प्रदान की गई है। इस कड़ी में नगर निगम के वार्ड 9 में इंडियन गैस एजेंसी से गोहाना बाईपास रोड, सोनीपत रोड बोहर तक 26.71 लाख रुपए से आईपीबी स्ट्रीट (टाइल ) का निर्माण किया जाएगा। इसी स्कीम के तहत 25.11 लाख रुपए की लागत से सेक्टर 2 के परशुराम मंदिर के निकट स्थित पार्क का भूमि भराव, रखरखाव एवं नव निर्माण किया जाएगा।
विधायक बतरा ने बताया कि 7.24 लाख रुपए की लागत से सेक्टर 1 में विजय सांगवान के मकान से लेकर मास्टर ओमप्रकाश के मकान तक सीसी स्ट्रीट का निर्माण कार्य किया जाएगा। शीला बाईपास स्थित रामबाग शमशान भूमि में भगवान शिव के स्टैच्यू पर शेड का निर्माण 8.70 लाख रुपए से किया जाएगा। इसके साथ ही 2.21 लाख रुपए से रामबाग शमशान भूमि के जल संरक्षण के लिए गड्ढा बोरिंग पर खर्च किए जाएंगे। पचास हजार रुपये की लागत से वार्ड 11 के पार्क के आगे भराव किया जाएगा। इसी तरह 39 हजार की लागत से वार्ड 12 स्थित सागर विला होटल के निकट दिल्ली बायपास रोड से कमल कॉलोनी पर सीमेंट सड़क का निर्माण होगा। वार्ड 8 कबीर कॉलोनी में सोनू किराना स्टोर के निकट दो लाख रूपये की लागत से आईपीबी स्ट्रीट (टाइल ) से सड़क निर्माण होगा। जेपी कॉलोनी वार्ड नंबर 1 में 2.25 लाख रुपए की लागत से आईपीबी स्ट्रीट का निर्माण सुनील बल्ली से राजीव गुप्ता और एसपी सिंह वाली गली तक होगा।
विधायक ने बताया कि वार्ड चार डेयरी मोहल्ला में 60 हजार रुपए से भाटिया वाली गली में सीमेंट की सड़क का निर्माण होगा। वहीं 10.55 लाख रुपए की लागत से वार्ड 19 पटेल नगर की बाल्मीकि चौपाल का रिनोवेशन होगा। नगर निगम के अंतर्गत आने वाले वार्ड 11 के रामगोपाल कालोनी में 9.54 लाख रुपए से गणपति गार्डन दिल्ली रोड और रामगोपाल कालोनी का पार्ट एडजस्टमेंट कार्य होगा। इसी क्रम में 7.74 लाख रुपए की लागत से वार्ड 13 के चाँद नगर में सीसी स्ट्रीट का निर्माण होगा। वार्ड 11 के अंदर आने वाले सेक्टर 14 में 15.52 लाख रुपए की लागत से मकान नंबर 176 से 182, 197-206, 207-213, 137-143, 282-286, 292-301, 336-340, 341-351 से शुरू होकर 351 तक पार्क के किनारे आईपीबी टायल लगाई जाएगी।
विधायक बतरा के अनुसार 23.4 लाख रुपए की लागत से वार्ड 6 के कबीर कॉलोनी में कबीर पार्क के नजदीक कबीर हॉल का निर्माण किया जाएगा। वहीं 10 लाख रुपए की लागत से डीएलएफ कॉलोनी में एडवोकेट अशोक मक्कड़ के आवास के नजदीक और वार्ड 14 में सड़क के रिपेयर का कार्य होगा। सेक्टर 5 के सर्विस रोड एवं आईटीआई कबीर कॉलोनी वार्ड 8 में 1.61 लाख रुपए की लागत से सीसी सड़क का निर्माण होगा। पुरानी अनाज मंडी में मार्केट कमेटी कार्यालय के निकट 6.99 लाख रूपए पब्लिक टॉयलेट का निर्माण होगा। 3.70 लाख रुपए की लागत से सालारा मोहल्ला में रमेश तंदूर वाले की गली के सामने सीसी स्ट्रीट का निर्माण होगा।
विधायक बीबी बतरा ने कहा कि रोहतक की जनता की सुविधा के लिए पूरी गंभीरता के साथ वर्ष 2023-24 की वेंगी स्कीम के तहत कार्यों की अनुशंसा की गई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ और अच्छी गुणवत्ता के साथ समय पर संपन्न होंगे।