नागरिकों की बिजली, पेयजल और सीवरेज से संबंधित समस्याओं का प्राथमिकता से किया जाए समाधानः डीसी धीरेंद्र खडग़टा
सोमवार को समाधान शिविर में आई 21 शिकायतें।
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नागरिकों की बिजली, पेयजल और सीवरेज से संबंधित समस्याओं का प्राथमिकता और तत्परता के साथ समाधान करें, जहां भी सीवर के मेन हॉल खुले है या ढक्कन जर्जर अवस्था में है उनको तुरंत प्रभाव से दुरुस्त किया जाए ताकि किसी प्रकार का हादसा न हो।
उपायुक्त सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनने के दौरान अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। सोमवार को समाधान शिविर के दौरान 21 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनके समाधान के लिए संबंधित विभागों के उच्चाधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग और शहरी स्थानीय निकाय के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके अधिकार क्षेत्र में सडक़ के साथ फुटपाथ और ग्रीन बेल्ट का किसी प्रकार का अतिक्रमण न हो। इसके साथ ही यदि कहीं पर अतिक्रमण है तो उसको तुरंत प्रभाव से हटाया जाए। उन्होंने पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्र में यदि कहीं किसी पंचायती या शामलात की जमीन या गली में अवैध कब्जा है तो उसकी निशानदेही कर नियमानुसार हटवाने का कार्य करें ताकि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
उपायुक्त ने सड़क निर्माण से संबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे उनके अधिकार क्षेत्र में आने वाली सड़कों पर बने गड्ढों को अत्याधिक सर्दी शुरू होने से पहले ही दुरुस्त करवाने का काम करें। उन्होंने विशेषकर जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पेयजल और सीवरेज की लीकेज लाइनों को तुरंत प्रभाव से दुरुस्त करने का काम करें। नागरिकों को स्वच्छ और पर्याप्त पेयजल मुहैया करवाएं।
उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार नागरिकों की समस्याओं का समाधान करने के लिए जिला मुख्यालय पर समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद एक बार फिर से समाधान शिविर शुरू किए गए हैं। उन्होंने बताया कि शहरी स्थानीय निकाय और पंचायत विभाग द्वारा भी समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। नागरिक इन शिविरों में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवा सकते हैं।
समाधान शिविर में नागरिकों ने पेयजल, बिजली, सीवर, परिवार पहचान, अतिक्रमण व अवैध कब्जे हटवाने, वृद्धावस्था पेंशन बनवाने आदि विभिन्न प्रकार की समस्याएं रखी। डीसी ने संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं का अति शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसीयूटी अभिनव सिवाच, नगराधीश अंकित कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, जिला राजस्व अधिकारी कनब लाकड़ा सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।