दीपावली मेले में प्रदर्शित उत्पादों ने लुभाया दर्शकों को
रोहतक, गिरीश सैनी। नवरात्रों, दशहरा, करवा चौथ व दीपावली के मौके पर सखी क्लब द्वारा आयोजित दीपावली फेस्टिवल का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर, समाजसेवी राजेश जैन, मेयर मनमोहन गोयल, सुशील बंसल, ईशा दत्ता, हरप्रीत सुरी व क्लब प्रधान सिल्की बंसल ने अन्य सदस्यों के साथ मिलकर दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर पूर्णिमा बंसल, लवलीन कौर, पूजा बंसल, सलोनी कालरा, प्रीति बंसल, कार्तिका डावरा, प्रियंका बंसल, रश्मि बंसल, सोनल बंसल, नित्या नागपाल, साक्षी चौधरी, सौम्या ग्रोवर व राजीव जैन विशेष रूप से मौजूद रहे।
इस प्रदर्शनी में डिजाइनर वीमेंस एंड किड्स हैंडमेड आइटम, होम डेकोरेशन, आभूषण, फूटवीयर, कॉरपेट के अलावा लखनऊ, पंजाब, दिल्ली, सूरत, मुंबई, कोलकाता के विशेष उत्पाद प्रदर्शित किए गए। साथ ही बच्चों के लिए विभिन्न तरह के झूले, कार्टून, तंबोला व खाने पीने के स्टॉल भी लगाए गए।
सिल्की बंसल ने बताया कि क्लब द्वारा मेले व प्रदर्शनी के मुनाफे को जरूरतमंदों की मदद के लिये खर्च किया जाएगा। क्लब द्वारा समय समय पर गरीब लड़कियों की शादी, स्वास्थ्य जांच शिविर, जरूरतमंद बच्चों की स्कूली फीस, सिलाई व अन्य सामान देकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाए जाने जैसे कार्य किए जाते हैं। इस दौरान भारत विकास परिषद हिसार द्वारा 20 विकलांगों को कृत्रिम अंग भी लगाए गए।