प्रो. दीप्ति हुड्डा ने विद्यार्थियों को दिया हैप्पी लाइफ का मंत्र
मेंटल वेलनेस पर कार्यशाला आयोजित।

रोहतक, गिरीश सैनी। मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एमडीयू के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के एप्लाइड साइंस एंड ह्यूमैनिटीज विभाग द्वारा - मेंटल वेलनेस विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
मनोविज्ञान विभाग की प्रोफेसर तथा हैप्पीट्यूड लैबोरेट्री की प्रोफेसर इंचार्ज डा. दीप्ति हुड्डा ने बतौर मुख्य वक्ता इस कार्यशाला में शिरकत की। उन्होंने विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य की महत्ता से अवगत करवाया तथा हैप्पी लाइफ का मंत्र दिया। प्रो. दीप्ति हुड्डा ने अपने प्रभावी संबोधन में मानसिक स्वास्थ्य तथा इससे संबंधित विभिन्न समस्याओं और उनके निदान के उपायों पर विस्तार से चर्चा की और जीवन में खुश रहने के लिए मोटिवेट किया।
प्रो. दीप्ति हुड्डा ने स्ट्रेस मैनेजमेंट, मैनेजिंग सोशल ऐंगजाइअटी, हेल्दी वर्कप्लेस, वर्क लाइफ बैलेंस, अंडरस्टैंडिंग एंड मैनेजिंग एंगर, कनफ्लिक्ट मैनेजमेंट, पर्सनालिटी डायमेंशन आदि पर विशेष फोकस किया। उन्होंने विभिन्न गतिविधियों के आयोजन से विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य में सुधार के लिए प्रोत्साहित किया। अंत में उन्होंने विद्यार्थियों को मानसिक तौर पर स्वस्थ रहने के महत्वपूर्ण टिप्स दिए और उनके प्रश्नों के उत्तर दिए।
विभाग की प्राध्यापिका एवं इस कार्यशाला की कोऑर्डिनेटर डा. मंजीत कौर ने प्रारंभ में स्वागत भाषण देते हुए जीवन में मानसिक स्वास्थ्य की महत्ता पर प्रकाश डाला। डा. छवि राणा ने आभार जताया। इस दौरान यूआईईटी निदेशक प्रो. युद्धवीर सिंह, मडूटा प्रधान डा. विकास सिवाच, प्राध्यापिका डा. कामना सोलंकी सहित शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।