पंजाब विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के प्रोफ़ेसर धर्मपाल मैनी का निधन
चंडीगढ़: पंजाब विश्वविद्यालय के हिन्दी -विभाग के प्रोफ़ेसर धर्मपाल मैनी का निधन 22 जनवरी 2021 की रात में हो गया | हिन्दी-विभाग में आज शोक सभा का आयोजन किया गया | प्रोफ़ेसर नीरजा सूद ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि धर्मपाल मैनी मानव मूल्य के पुरोधा थे तो प्रोफ़ेसर सत्यपाल सहगल ने उन्हें एक उदार व्यक्तित्व का स्वामी बताया|
प्रोफ़ेसर अशोक कुमार ने उन्हें याद करते हुए उनके सहज व्यक्तित्व को रेखांकित किया |
डॉ० मीता कौशिक के अनुसार मैनी जी कभी नहीं भुलाए जाएंगे |
प्रोफ़ेसर योजना रावत ने उन्हें विद्यार्थियों का अभिभावक बताया |
इस शोक सभा में विभाग के सभी शोधार्थी और विद्यार्थी उपस्थित रहे |
डॉ० राजकुमार मलिक ने भी अपनी सहभागिता दी |
विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर बैजनाथ प्रसाद ने प्रोफ़ेसर धर्मपाल मैनी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें विभाग के निर्माताओं में से एक बताया | आज चंडीगढ़ का हिन्दी जगत शोकमग्न है और इसकी पूर्ति नहीं हो सकती |