प्रो. दिव्या ने विद्यार्थियों के साथ सफलता प्राप्ति के गुर साझा किए

प्रो. दिव्या ने विद्यार्थियों के साथ सफलता प्राप्ति के गुर साझा किए

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के लोक प्रशासन विभाग द्वारा -लाइफ स्किल्स फॉर ए सक्सेसफुल करियर विषयक विस्तार व्याख्यान आयोजित किया गया।

सीसीपीसी निदेशिका प्रो. दिव्या मल्हान ने बतौर मुख्य वक्ता विद्यार्थियों को एक सफल करियर में टेक्निकल स्किल्स, सॉफ्ट स्किल्स और लाइफ स्किल्स के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता प्राप्ति के लिए विद्यार्थी अपने कौशल को विकसित करें। किताबों के साथ व्यावहारिक ज्ञान में अभिवृद्धि करें। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में सफलता प्राप्ति के गुर साझा किए।

प्रारंभ में विभागाध्यक्ष प्रो. सेवा सिंह दहिया ने स्वागत भाषण दिया। मंच संचालन प्रो. राजेश कुंडू ने किया। प्रो. सतबीर सिंह चाहर ने आभार प्रदर्शन किया। इस दौरान प्राध्यापक डॉ. जगबीर नरवाल, डॉ. समुंदर सिंह, डॉ. सुमन लता समेत शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।