प्रो. गुलशन लाल तनेजा को तीसरी बार सौंपी कुलसचिव पद की जिम्मेदारी

प्रो. गुलशन लाल तनेजा को तीसरी बार सौंपी कुलसचिव पद की जिम्मेदारी

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने एमडीयू एक्ट के स्टैच्युट 2 (3) के प्रावधानों के तहत गणित विभाग के प्रो. गुलशन लाल तनेजा को कुलसचिव नियुक्त किया है।

कुलपति ने बताया कि प्रो. गुलशन लाल तनेजा का कार्यकाल 29 नवंबर से आगामी आदेशों तक प्रभावी रहेगा। 

गौरतलब है कि बतौर कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा का दूसरा कार्यकाल वीरवार को समाप्त हो गया। दो बार कुलसचिव रहे प्रो. तनेजा वर्ष 2018 से इस पद पर कार्यरत हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ. बी.एस. सिंधु की सेवानिवृत्ति उपरांत प्रो. तनेजा के पास परीक्षा नियंत्रक का अतिरिक्त कार्यभार भी है।