प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने एमडीयू परीक्षा नियंत्रक का कार्यभार संभाला
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बुधवार को परीक्षा नियंत्रक का कार्यभार संभाल लिया।
परीक्षा नियंत्रक का कार्यभार संभालने उपरांत प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने इस दायित्व के लिए कुलपति प्रो. राजबीर सिंह का आभार जताते हुए कहा कि वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे। प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने कहा कि परीक्षा प्रणाली को सुदृढ़ करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
इस अवसर पर यूआईईटी के प्रोफेसर डा. राहुल ऋषि ने भी एसोसिएट कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन का कार्यभार ग्रहण किया। परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया और हार्दिक शुभकामनाएं दी। एमडीयू गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के प्रधान राजकुमार शर्मा, उप प्रधान ज्ञान गिरधर, महासचिव अजमेर सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने भी पुष्प गुच्छ भेंट कर प्रो. गुलशन लाल तनेजा का परीक्षा नियंत्रक पदभार ग्रहण करने पर स्वागत किया और शुभकामनाएं दी। इस दौरान फाइनेंशियल एडवाइजर एनके शर्मा, आईएचटीएम निदेशक प्रो. आशीष दहिया, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, डा. संतोष तिवारी, टीपीओ अरुण हुड्डा, पीआरओ पंकज नैन, एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ कॉलेज के कोऑर्डिनेटर डा. अनार सिंह ढुल, कुलसचिव के पीए अशोक सचदेवा, अनिल मल्होत्रा समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।