प्रो. हरीश दूरेजा बने डीन, रिसर्च एंड डेवलपमेंट
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने फार्मेसी विभाग के प्रोफेसर डा. हरीश दूरेजा को डीन, रिसर्च एंड डेवलपमेंट का दायित्व सौंपा है।
कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि प्रो. हरीश दूरेजा को अतिरिक्त कार्यभार के तौर पर तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक डीन, रिसर्च एंड डेवलपमेंट का दायित्व दिया गया है। प्रो. हरीश दूरेजा ने इस दायित्व के लिए कुलपति प्रो. राजबीर सिंह का आभार जताते हुए कहा कि वे पूरी निष्ठा, निष्पक्षता और ईमानदारी से अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे और एमडीयू में शोध संस्कृति को बढ़ावा एवं प्रोत्साहन देने की दिशा में प्रयासरत रहेंगे।