प्रो. हरीश दूरेजा ने मलेशिया में आयोजित रिसर्च सिम्पोजियम 2024 में प्लेनरी लेक्चर दिया
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के फार्मास्यूटिकल साइंसेज विभाग के अध्यक्ष प्रो. हरीश दूरेजा ने सनवे यूनिवर्सिटी, मलेशिया में आयोजित अर्ली करियर रिसचर्स-पोस्ट ग्रेजुएट्स रिसर्च सिम्पोजियम 2024 में प्लेनरी लेक्चर दिया।
मलेशिया में आयोजित इस प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रो. हरीश दूरेजा ने- प्रीस्क्राइबिंग एप्स: ए न्यू एरा ऑफ हेल्थ केयर विद डिजिटल थेराप्यूटिक्स विषय पर विस्तृत व्याख्यान दिया। संगोष्ठी में उपस्थित अंतर्राष्ट्रीय शिक्षाविदों, विद्वानों एवं वैज्ञानिकों ने प्रो. हरीश दूरेजा के व्याख्यान की सराहना की। तदुपरांत उन्होंने 6-7 जुलाई को हैदराबाद में आयोजित 73वीं इंडियन फार्मास्यूटिकल कांग्रेस में वैज्ञानिक सत्र की अध्यक्षता भी की।
उल्लेखनीय है कि प्रो. दूरेजा यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी सिडनी, ऑस्ट्रेलिया में विजिटिंग प्रोफेसर हैं। उन्हें स्टैंडफोर्ड द्वारा विश्व के शीर्ष 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों में सूचीबद्ध किया गया है। उन्होंने चार इंडियन पेटेंट दाखिल किए हैं तथा उनके 280 से अधिक शोध लेख राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। देश एवं विदेश के प्रतिष्ठित प्रकाशनों द्वारा उनकी लगभग 10 किताबें प्रकाशित की जा चुकी हैं और उन्होंने 200 से अधिक सम्मेलनों एवं संगोष्ठियों में बतौर आमंत्रित वक्ता व्याख्यान दिए हैं।