यूके की प्रो. लिन ने सोशल टूरिज्म की जटिलताओं और इसकी बहुमुखी प्रकृति पर प्रकाश डाला

यूके की प्रो. लिन ने सोशल टूरिज्म की जटिलताओं और इसकी बहुमुखी प्रकृति पर प्रकाश डाला

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म मैनजमेंट द्वारा सोमवार को वाइस चांसलर डिस्टिंगग्विश्ट लैक्चर सीरीज के तहत ब्रिटिश काउंसिल्स ग्रेट टॉक प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
इडनबर्ग नेपियर यूनिवर्सिटी, यूके की प्रो. लिन मिन्नर्ट ने बतौर मुख्य वक्ता- सोशल टूरिज्म: प्रस्पेक्टिव एंड पोटेंशियल विषय पर विशेष व्याख्यान दिया। प्रो. लिन मिन्नर्ट ने अपने प्रभावी संबोधन में टूरिज्म और इवेंट्स में सामाजिक समावेश पर फोकस की बात कही।
प्रो. लिन ने सोशल टूरिज्म के ऐतिहासिक विकास को रेखांकित करते हुए इसके वर्तमान परिदृश्य और समाज पर इसके संभावित प्रभावों बारे विस्तार से बताया। उन्होंने सोशल टूरिज्म के विभिन्न पहलुओं को अपने विशेष व्याख्यान में छुआ। उन्होंने वर्तमान में सोशल टूरिज्म की जटिलताओं और इसकी बहुमुखी प्रकृति पर प्रकाश डालते हुए सामाजिक समावेश और वेलबींग को बढ़ावा देने में आने वाली सामाजिक चुनौतियों बारे चर्चा की।
आईएचटीएम निदेशक प्रो. आशीष दहिया ने प्रारंभ में स्वागत भाषण देते हुए संस्थान की उपलब्धियों एवं विकास यात्रा पर प्रकाश डाला। ब्रिटिश हाई कमीशन की इंडिया ब्रिटिश काउंसिल डिवीजन की मैनेजर, एजुकेशन साक्षी शर्मा ने इस कार्यक्रम का समन्वयन किया। डा. ज्योति तथा डा. शिल्पी ने आभार जताया।
इस दौरान चौ. रणबीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल एंड इकोनोमिक चेंज की निदेशिका प्रो. सोनिया मलिक, एफडीसी निदेशक प्रो. संदीप मलिक, सीडीएस की उप निदेशिका डा. प्रतिमा रंगा, विधि विभाग से डा. योगेन्द्र सिंह, डा. मनोज कुमार समेत आईएचटीएम के प्राध्यापक, आईएचटीएम, सीडीएस तथा स्कूली विद्यार्थी मौजूद रहे। /26/02/2024