प्रो. मीनाक्षी शर्मा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन रिनाउंड प्रोफेसर एंड रिसर्च एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के जूलॉजी विभाग की अध्यक्षा प्रो. मीनाक्षी शर्मा को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन रिनाउंड प्रोफेसर एंड रिसर्च एक्सीलेंस अवार्ड 2024 से नवाजा गया है।
इंटरनेशनल मल्टीडिसीप्लिनरी रिसर्च फाउंडेशन (आईएमआरएफ) इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च द्वारा जूलॉजी के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए प्रो. मीनाक्षी शर्मा को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन रिनाउंड प्रोफेसर एंड रिसर्च एक्सीलेंस अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया है। राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में आईएमआरएफ के मुख्य कार्यालय में न्यू एजुकेशन पॉलिसी पर आयोजित नेशनल सिंपोजियम में आईएमआरएफ के अध्यक्ष प्रो. बाला रत्नाकर ने प्राणी विज्ञान के क्षेत्र में प्रो. मीनाक्षी शर्मा के योगदान की सराहना की और इस अवार्ड से सम्मानित किया। प्रो. मीनाक्षी शर्मा ने इस अवार्ड के लिए आईएमआरएफ का आभार जताया।