प्रो. मीनाक्षी जूलोजी और प्रो जे एस लौरा पर्यावरण विज्ञान विभाग के अध्यक्ष मनोनीत
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राजबीर सिंह ने एमडीयू एक्ट के स्टेच्यूट 21 के प्रावधानों के तहत प्रो. मीनाक्षी को जूलॉजी विभाग का और प्रो जे एस लौरा को पर्यावरण विज्ञान विभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है।
कुलसचिव प्रो गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि बतौर जूलॉजी विभागाध्यक्ष, प्रो मीनाक्षी की नियुक्ति 15 जून 2024 से 14 जून 2027 तक तथा पर्यावरण विज्ञान विभागाध्यक्ष, प्रो जे एस लौरा की नियुक्ति 15 जून 2024 से 31 मार्च 2025 (उनकी सेवानिवृत्ति तिथि) तक की गई है।
14/06/2024