प्रो राजकुमार ने एनएसएस वालंटियर्स को समाज में जागरूकता की अलख जगाने के लिए प्रेरित किया।

प्रो राजकुमार ने एनएसएस वालंटियर्स को समाज में जागरूकता की अलख जगाने के लिए प्रेरित किया।

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा स्वराज सदन में प्राकृतिक संसाधन संरक्षण तथा सड़क सुरक्षा पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

एमडीयू के आउटरीच प्रोग्राम के चीफ कंसल्टेंट प्रो. राजकुमार ने बतौर मुख्यातिथि इस कार्यशाला में शिरकत की। प्रो. राजकुमार ने अपने प्रभावी संबोधन में एनएसएस वालंटियर्स को भारत में प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण तथा यातायात के नियमों के बारे में खुद जागरूक होने एवं समाज में जागरूकता की अलख जगाने के लिए प्रेरित किया। एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक प्रो. तिलक राज ने प्रारंभ में स्वागत भाषण देते हुए कार्यशाला की रूपरेखा पर प्रकाश डाला।

ट्रैफिक इंस्पेक्टर अनिल कुमार और उनकी टीम के सदस्य एएसआई राजेश कुमार ने यातायात संबंधित नियमों के बारे में बताया तथा स्टेट, नेशनल तथा एक्सप्रेस हाईवे पर यातायात नियमों एवं कानूनों बारे विस्तार से जानकारी दी। पर्यावरण विज्ञान विभाग की प्राध्यापिका डॉ. रचना भटेरिया ने जीवन में प्राकृतिक संसाधनों की महत्ता बारे विस्तार से बताया। उन्होंने प्राकृतिक संसाधनों में हो रही कमी से आने वाली चुनौतियों बारे भी जागरूक किया और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के प्रभावी उपायों बारे जानकारी दी।

कार्यक्रम के अंत में प्रो. तिलक राज ने आभार प्रदर्शन किया। इस दौरा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा. जितेन्द्र राठी, डा. मंजू पंवार, डा. राकेश, डा. पिंकी यादव, डा. मनीषा, डा. सुदेश, डा. आशा रानी, डा. ऋषि राज, डा. सचिन नरूला व एनएसएस कार्यालय कर्मी संदीप दूहन समेत एनएसएस वालंटियर्स मौजूद रहे। इस कार्यशाला में एमडीयू तथा संबद्ध महाविद्यालयों के लगभग 130 एनएसएस वालंटियर्स तथा 9 एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों ने शिरकत की।