प्रो. सत्यवान सीआरएसयू की कार्यकारी परिषद में गवर्नर नॉमिनी मनोनीत

 प्रो. सत्यवान सीआरएसयू की कार्यकारी परिषद में गवर्नर नॉमिनी मनोनीत

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने एमडीयू की फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज एंड कॉमर्स के डीन प्रो. सत्यवान बरोदा को चौ. रणबीर सिंह विवि, जींद की कार्यकारी परिषद में गवर्नर नॉमिनी मनोनीत किया है।

राज्यपाल, हरियाणा के सचिव अतुल द्विवेदी, आईएएस ने इस संदर्भ में परिपत्र जारी कर बताया कि चौ. रणबीर सिंह विवि, जींद की कार्यकारी परिषद में बतौर गवर्नर नॉमिनी प्रो. सत्यवान बरोदा को तुरंत प्रभाव से दो वर्ष के लिए नॉमिनेट किया गया है।