प्रो एस.के. तिवारी ने सेंट पीटर्सबर्ग में आयोजित छठे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के जेनेटिक्स विभाग के प्रोफेसर डॉ एस.के. तिवारी ने रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में आयोजित मानव और पशुओं के माइक्रोबायोटा विषयक छठे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की।
इस सम्मेलन का आयोजन प्रायोगिक चिकित्सा संस्थान, सेंट पीटर्सबर्ग और रूसी संघ के विज्ञान और उच्च शिक्षा मंत्रालय द्वारा किया गया था। प्रो. तिवारी ने इस सम्मेलन में डिस्बिओसिस के सुधार के लिए माइक्रोबायोटा के संभावित मॉड्यूलेटर के रूप में बैक्टीरियोसिन पर अपना शोध कार्य प्रस्तुत किया, जिसे सम्मेलन के दौरान वैज्ञानिक समुदाय द्वारा काफी सराहा गया।
प्रो. तिवारी ने सम्मेलन के पूर्ण सत्र के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया, जिसकी सह-अध्यक्षता तीन अन्य वैज्ञानिकों ने की। सम्मेलन में दुनिया के विभिन्न हिस्सों के वैज्ञानिकों ने भाग लिया और उनकी बातचीत से एमडीयू में भविष्य के शोध कार्यों की योजना बनाने के लिए उपयोगी परिणाम सामने आए। सम्मेलन के लिए वित्तीय सहायता विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, नई दिल्ली तथा प्रायोगिक चिकित्सा संस्थान, सेंट पीटर्सबर्ग, रूस द्वारा प्रदान की गई।