प्रो. सुधीर कुमार ने संभाला एडिशनल चीफ वार्डन बॉयज का कार्यभार

प्रो. सुधीर कुमार ने संभाला एडिशनल चीफ वार्डन बॉयज का कार्यभार

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विभाग के प्रोफेसर डा. सुधीर कुमार को एडिशनल चीफ वार्डन बॉयज मनोनीत किया है।

 
कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि प्रो. सुधीर कुमार को उपरोक्त दायित्व अतिरिक्त कार्यभार के तौर पर सौंपा गया है। प्रो. सुधीर कुमार ने इस दायित्व के लिए कुलपति प्रो. राजबीर सिंह का आभार जताते हुए कहा कि वे पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे।

 

चीफ वार्डन बॉयज प्रो. सत्यवान बरोदा ने प्रो. सुधीर कुमार को कार्यभार ग्रहण करवाया और हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान फैकल्टी क्लब के अध्यक्ष डा. जितेन्द्र राठी, डा. कर्मवीर श्योकंद तथा डा. रामफूल ओहल्याण मौजूद रहे।