प्रो. सुनीता सैनी बनी सेंटर फॉर यौगिक स्टडीज की निदेशक

प्रो. सुनीता सैनी बनी सेंटर फॉर यौगिक स्टडीज की निदेशक

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने संस्कृत विभाग की प्रोफेसर डा. सुनीता सैनी को सेंटर फॉर यौगिक स्टडीज के निदेशक का कार्यभार सौंपा है।

कुलसचिव डा. कृष्णकांत ने बताया कि प्रो. सुनीता सैनी को सेंटर फॉर यौगिक स्टडीज के निदेशक का दायित्व अतिरिक्त कार्यभार के तौर पर तुरंत प्रभाव से सौंपा गया है।