दोआबा कॉलेज में प्रोफैशनल डिवैल्पमेंट एवं कम्यूनिकेशन स्किलस पर कोर्स आयोजित
दोआबा कॉलेज के पर्सनेलिटी सैंटर द्वारा बीकॉम के विद्यार्थियों के लिए प्रोफैशनल डिवैल्पमेंट एवं कम्यूनिकेशन स्किलस- एैड-ऑन-कोर्स- 30 दिनों का स्किल डिवैल्पमेंट सर्टीफिकेट कोर्स का आयोजन किया गया जिसमें प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रो. संदीप चाहल-संयोजक, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया।
जालन्धर, 4 अप्रैल, 2023: दोआबा कॉलेज के पर्सनेलिटी सैंटर द्वारा बीकॉम के विद्यार्थियों के लिए प्रोफैशनल डिवैल्पमेंट एवं कम्यूनिकेशन स्किलस- एैड-ऑन-कोर्स- 30 दिनों का स्किल डिवैल्पमेंट सर्टीफिकेट कोर्स का आयोजन किया गया जिसमें प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रो. संदीप चाहल-संयोजक, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया।
प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि उपरोक्त सैंटर द्वारा विद्यार्थियों की शखसियत को निखारने के उद्देश्य से ऐसे सार्थक 30 दिनों के एैड-ऑन-कोर्स लगाए जा रहें हैं ताकि उनके कम्युनिकेशन स्किलस एवं विभिन्न साक्षातकारों में आने वाले माड्यूलस के बारे में ट्रेनिंग दी जा सके। डा. भंडारी ने कहा कि इससे विद्यार्थियों रोजगार पाने और पर्सनेलिटी निखारने में मदद मिलेगी।
प्रो. संदीप चाहल ने इस कोर्स के दौरान विद्यार्थियों को इंटरवियू स्किलस, लैक्चरेट, सिचुएशन रिएकशन टेस्ट, वर्ड एसोसिएशन टेस्ट, पिक्चर स्टोरी राईटिंग टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन, सिचुएशनल डॉयलागस और प्रसनल इंटरवियू के गुर सिखाए। डा. अंबिका भल्ला ने विद्यार्थियों को शब्दों के सही उच्चारण, सिनोनिमस, एंटोनिमस, होमोनिमस, पेयर ऑफ वर्डस, कन्फयू•ोबल वर्डस के बारे में बताए। प्रो. राहुल भाद्ववाज ने ड्रैस कोड, एटिकेटस, टेबल मैनरस, जैस्चर्स व डै्रसिंग सैन्स के बारे में डिंमाडस्टै्रशन दी। प्रो. नेहा गुप्ता ने विद्यार्थियों को ह्यूमन प्रसेनलटी के विभिन्न प्रकारों की जानकारी दी प्रदान की। प्रो. प्रवीन कुमारी ने हैंडराईटिंग स्किलस, विभिन्न साईकोलॉजी बेस्ड टेस्टस व सट्रैस बसटर तकनीकस के बारे में बताया।