पंजाब विश्वविद्यालय के हिन्दी-विभाग के प्रोफेसर (अवकाश प्राप्त) वीरेन्द्र मेंहदीरत्ता का निधन
चंडीगढ़, 2 जून, 2023: आज पंजाब विश्वविद्यालय के हिन्दी-विभाग के प्रोफेसर (अवकाश प्राप्त) वीरेन्द्र मेंहदीरत्ता का निधन हो गया। प्रोफेसर मेंहदीरत्ता 31 मई 1991 तक हिंदी विभाग में कार्यरत रहे। वे हिंदी नाटक के बड़े विद्वान् थे। उनके निर्देशन में एक दर्जन से अधिक शोधार्थियों ने हिंदी नाट्य साहित्य पर शोध कार्य किया। उनकी पुस्तक ‘शिमले की क्रीम’ चर्चित रही। प्रोफेसर मेंहदीरत्ता ने इलाहबाद विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा ग्रहण की थी। वे अतिसंवेदनशील व्यक्ति थे। नि:स्वार्थ भाव से जरूरतमंदों की मदद करना उनका स्वभाव था। ऐसे महान् व्यक्तित्व के निधन पर हिंदी-विभाग में शोक सभा की गयी जिसमें प्रोफेसर नीरजा सूद, प्रोफेसर गुरमीत सिंह, प्रोफेसर बैजनाथ प्रसाद और विद्यार्थी एवं शोधार्थी उपस्थित थे। प्रोफेसर गुरमीत सिंह ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रोफेसर मेंहदीरत्ता ‘अभिव्यक्ति’ संस्था का संचालन करते थे और प्रतिमाह साहित्य के क्षेत्र में उनका महत्त्वपूर्ण योगदान होता था। विभागाध्यक्ष प्रोफेसर बैजनाथ प्रसाद ने उन्हें नाटक एवं रंगमंच का कुशल चितेरा बताया। अंत में प्रोफेसर वीरेन्द्र मेंहदीरत्ता की आत्मिक शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा गया।