दोआबा कॉलेज में जल संरक्षण पर प्रोग्राम आयोजित
जालन्धर, 30 मई, 2022: दोआबा कॉलेज के एनएसएस यूनिट द्वारा एक भारत श्रेष्ठा भारत स्कीम के अंतर्गत जल संरक्षण थीम पर पोस्टर मैकिंग कम्पीटीशन का आयोजन किया गया। इसमे प्रिं डा. प्रदीप भंडारी बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रो. सुखविंदर सिंह- संयोजक, डा. अर्शदीप सिंह, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया।
प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि जल का संरक्षण बहुत जरूरी है क्योंकि जल ही जीवन है तथा इसका अत्यधिक दोहन रोकना हम सब की जिम्मेदारी बनती है। उन्होंने कतहा कि जल का संरक्षण जीवन का संरक्षण है। पोस्टर मैकिंग कम्पीटीशन में 27 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें डा. दलजीत सिंह के निर्णय अनुसार बलवीन कौर ने प्रथम, अंकित शर्मा ने द्वितीय व अनुष्का ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, प्रो. सुखविंदर सिंह व डा. अर्शदीप सिंह ने विजयी विद्यार्थियों को सम्मान चिन्ह देक सम्मानित किया।