उपायुक्त अजय कुमार के मार्गदर्शन में बाल उत्सव 2024 के कार्यक्रम जारी
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष अजय कुमार के मार्गदर्शन में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की स्थानीय शाखा द्वारा आयोजित बाल उत्सव 2024 के दूसरे दिन मंगलवार को दूसरे समूह के कार्यक्रम आयोजित किए गए। बाल उत्सव 18 अक्टूबर तक जारी रहेगा।
दूसरे दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि सीडीएलयू, सिरसा के पूर्व कुलपति प्रो. विजय कायत ने जिला बाल कल्याण अधिकारी सोमदत्त खुंडिया, नोडल अधिकारी अशोक शर्मा, कविता परमार के साथ दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान बच्चों ने हिंदी और अंग्रेजी लेखन, क्विज, एकल गायन, एकल नृत्य, समूह नृत्य, समूह गायन, पोस्टर मेकिंग और स्केचिंग प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाई। निर्णायक मंडल में प्रभा, जसवंती, सुनीता, ऋतु, डा. संदीप, पुष्करणा, नितिन, मनीषा, लता, मोनिका, गीता, महिमा, सविता, गीतांजलि शामिल रहे। अशोक शर्मा ने बताया कि 17 अक्टूबर को अवकाश होने के कारण चतुर्थ समूह के कार्यक्रम 18 अक्टूबर को होंगे।
भाषण प्रतियोगिता में पठानिया पब्लिक स्कूल की चित्राक्षी प्रथम, आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल की मानसी दूसरे, स्वामी नित्यानंद स्कूल की अर्पिता व सन शाइन स्कूल की सवाइना तीसरे स्थान पर रही। प्रश्नोत्तरी में आईबी स्कूल प्रथम, आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल द्वितीय व स्वामी नित्यानंद स्कूल तृतीय रहे। समूह गान में आईपीएस इंटरनेशनल स्कूल प्रथम, अंबेडकर चौक स्थित मॉडल स्कूल द्वितीय, उपकार हाई स्कूल व बाबा बंदा बहादुर पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर रहे। एकल गायन में मॉडल स्कूल प्रथम, आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल द्वितीय, उपकार हाई स्कूल व पठानिया पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर रहे।
फन गेम (गर्ल्स) में आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल प्रथम, विश्वकर्मा स्कूल द्वितीय, जॉन वेस्ले कॉन्वेंट स्कूल व उपकार हाई स्कूल तृतीय स्थान पर रहे। फन गेम (बॉयज) में पठानिया पब्लिक स्कूल प्रथम, उपकार हाई स्कूल द्वितीय, स्वामी नित्यानंद पब्लिक स्कूल और जॉन वेस्ले कान्वेंट स्कूल तृतीय स्थान पर रहे। समूह नृत्य में आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल प्रथम, टिटौली स्थित पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय द्वितीय तथा विद्याश्री इंटरनेशनल स्कूल तृतीय स्थान पर रहे। एकल क्लासिकल नृत्य में पठानिया पब्लिक स्कूल प्रथम, आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल द्वितीय एवं डीएवी पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर रहे। समूह नृत्य में आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल प्रथम, विश्वकर्मा स्कूल द्वितीय तथा टिटौली स्थित पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तृतीय स्थान पर रहे।
स्केटिंग ऑन द स्पॉट में मन पब्लिक स्कूल प्रथम, आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल द्वितीय व पठानिया पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर रहे। थाली पूजन व कलश डेकोरेशन में अंबेडकर चौक स्थित मॉडल स्कूल प्रथम, एमडीएन पब्लिक स्कूल द्वितीय तथा पठानिया पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर रहे। पोस्टर मेकिंग में स्थानीय भिवानी रोड़ स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रथम, एमडीएन पब्लिक स्कूल द्वितीय व पठानिया पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर रहे। रंगोली में द सनशाइन ए पब्लिक स्कूल प्रथम, आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल द्वितीय व कॉन्वेंट स्कूल तृतीय स्थान पर रहे।