बुजुर्गों की सेवा व सम्मान करने से ही जीवन में तरक्की संभवः समाजसेवी राजेश जैन
स्व. बी.पी. जैन की याद में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित।
रोहतक, गिरीश सैनी। एलपीएस ग्रुप के संस्थापक स्व. सेठ बिमल प्रसाद जैन के 34वें स्मृति दिवस के मौके पर शहर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्थानीय वैश्य कॉलेज रोड स्थित जैन बगीची में आयोजित धर्मसभा में शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने स्व. बिमल प्रसाद जैन के समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
इस दौरान महामंडलेश्वर बाबा कपिल पुरी, महामंडलेश्वर डॉ. परमानंद, महामंडलेश्वर विश्वरानंद, महंत कालिदास, महामंडलेश्वर कर्णपुरी, महामंडलेश्वर रघुविंद्र भारती एवं पूर्व मेयर मनमोहन गोयल ने स्व. बिमल प्रसाद जैन के जीवन पर प्रकाश डाला।
एलपीएस बोसार्ड के एमडी राजेश जैन व समाजसेवी विजय जैन ने कहा कि उनके पिता स्व. बिमल प्रसाद जैन द्वारा लगाया गया पौधा आज वट वृक्ष बन चुका है। उनके द्वारा शुरू की गई औद्योगिक इकाइयां पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान बना चुकी है। समाजसेवी राजेश जैन ने कहा कि जीवन में तरक्की तभी मिलती है, जब हम अपने बड़े बुजुर्गों व माता-पिता के दिखाए मार्ग का अनुसरण करें और उनकी अच्छे से देखभाल व सम्मान करें। उन्होंने युवा पीढ़ी का आह्वान किया कि वे सदा अपने बड़े बुजुर्गों व माता-पिता की सेवा करें। सती भाई सांई दास सेवा दल द्वारा स्व. बिमल प्रसाद जैन की स्मृति में स्थानीय महावीर पार्क व पीजीआईएमएस परिसर में भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस दौरान रीटा जैन, दीपा जैन, संध्या जैन, समृद्धि जैन, उमा शर्मा, सिद्धार्थ जैन, राजीव जैन, शलेन्द्र जैन, सन्नी निझावन, लोकेश जैन, शीतल, स्वास्तिका जैन, गगन जैन, याशिका जैन, राहुल जैन, चारू जैन, लवनया जैन आदि मौजूद रहे।